Advertisement
केंद्र सरकार के प्रधान सचिव पहुंचे सारंडा, कहा बालू का उठाव एनजीओ के मार्फत से हो
मनोहरपुर : झारखंड में बालू के उठाव पर लगे रोक व इसके कुप्रभाव से बचने के लिए आंध्र प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में बालू का उठाव स्वयं सहायता समूह (एनजीओ) के मार्फत से किया जाना चाहिये. हमने अपने विभाग को इसके लिए निर्देशित भी किया है. इससे स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिला-पुरुषों के […]
मनोहरपुर : झारखंड में बालू के उठाव पर लगे रोक व इसके कुप्रभाव से बचने के लिए आंध्र प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में बालू का उठाव स्वयं सहायता समूह (एनजीओ) के मार्फत से किया जाना चाहिये. हमने अपने विभाग को इसके लिए निर्देशित भी किया है.
इससे स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिला-पुरुषों के आर्थिक उपाजर्न के स्नेत के साथ-साथ विकास कार्यो में गति भी मिलेगी. उक्त बातें भारत सरकार के ग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव युगल किशोर महापात्र ने कही. अपने एक दिवसीय दौरे पर आये महापात्र ने सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया.
पीएम पर टिप्पणी नहीं
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित होने वाले मनरेगा योजना के बावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर विभाग के प्रधान सचिव होने के नाते कितना सही मानते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व से संचालित योजनाओं के अलावा अन्य विभिन्न नयी योजनाओं का क्रियान्यवन जल्द शुरू होगा. श्री महापात्र जराईकेला स्थित सीआरपीएफ कैंप में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. इससे पूर्व पंचपहिया गांव में एसएचजी ग्रुप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं देश के बहुत सारे प्रदेशों में घूम चुका हूं.
इस जगह पर बदलते परिवेश में महिलाओं की आत्मनिर्भरता के दम पर विकास के मार्ग पर प्रशस्त होने की जितनी भी तारिफ की जाये कम है. उन्होंने महिलाओं को खुद के आत्मविश्वास व संयम बनाये रखने की अपील की. यही दोनों चीज ऐसे हैं, जो आपको देश के गणतंत्र में कहीं भी ले जा सकते हैं. मौका को पहचानने तथा उस मौके को हाथ से नहीं जाने देने के प्रति कटिबद्ध रहें.
पंचपहिया गांव में राज्य सरकार के ग्राविवि के सचिव एनएन सिन्हा ने भी सभा को संबोधित किया. इससे पूर्व जिले के उपायुक्त ने अतिथियों का स्वागत किया.
भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव युगल किशोर महापात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा के रूप में चयनित लाइलोहर पंचायत के पंचपहिया गांव पहुंचे. एनआरएलएम के पंचायत कलस्टर में महिला समुहों से मुलाकात, सीधा संवाद, परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
भारत सरकार के प्रधान सचिव के साथ-साथ राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नरेंद्रनाथ सिन्हा, मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्तराम मीणा, एनआरएलएम के सीइओ परितोष उपाध्याय, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी आरके धान, एसपी माइकल राज एस, डीसी अबूबकर सिद्दीख पी, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, क्षेत्रिय उप शिक्षा निदेशक रजनीकांत वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement