25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 कर्मी को मिला पीसीइ अवार्ड

चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे में मना पीसीइ रेलवे सप्ताह समारोह चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीइ) आरके मीणा ने बुधवार को चक्रधरपुर के कनीय अभियंता (पश्चिम) संजय कुमार गुप्ता समेत रेल मंडल के 15 रेलकर्मियों को पीसीई अवार्ड में पदक, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार […]

चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे में मना पीसीइ रेलवे सप्ताह समारोह
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीइ) आरके मीणा ने बुधवार को चक्रधरपुर के कनीय अभियंता (पश्चिम) संजय कुमार गुप्ता समेत रेल मंडल के 15 रेलकर्मियों को पीसीई अवार्ड में पदक, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार गार्डनरीच स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित पीपीइ स्तर के रेलवे सप्ताह समारोह में प्रदान किया गया. श्री मीणा ने कहा कि ट्रैकमैन रेलवे के सैनिक हैं, इनके बदौलत ट्रैक में गाड़ियां सुरक्षित और निर्वाध गति से चलती है. भविष्य में ट्रैकमैनों की जीवन व कार्यशैली एवं स्थिति सुधरेगी.
जिन्हें मिला पीसीई अवार्ड
इंजीनियरिंग विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राउरकेला के की-मेन रमेश राउत, चक्रधरपुर के भुवनेश्वर महतो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) राज खरसावां उपेंद्र प्रसाद, टाटानगर के कनीय अभियंता (पश्चिम) जलापूर्ति जी अरविंद कुमार, ट्रैक मेंटेनर क्रिस्टॉपर टोप्पो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मालू बारिक, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बंडामुंडा ओम प्रकाश सिंह व चंदन उरांव, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बड़बिल सरोज कुमार नंदा,
कनीय अभियंता (पश्चिम) चक्रधरपुर के संजय कुमार गुप्ता, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मनोहरपुर में कार्यरत राजेश गोप व सुनील कुमार पूर्ति एवं बेस्ट यूनिट अवार्ड के लिये वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) जीपी एचके महापात्र, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) पश्चिम झारसुगड़ा जीएस स्वाईं, कार्यालय अधीक्षक पीएल बनर्जी व डीटीएम-76 के मेट एके हलदार को पीसीई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें