Advertisement
86 प्रतिशत हासिल कर सीमा बनी स्कूल टॉपर
इंटर व मैट्रिक में एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी का परिणाम शत-प्रतिशत चाईबासा : मैट्रिक और इंटर विज्ञान में एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी का शत प्रतिशत परिणाम रहा. मैट्रिक में कुल 33 विद्यार्थी व इंटर विज्ञान में कुल 28 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के मेधावी छात्र सीमा बिरूली […]
इंटर व मैट्रिक में एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी का परिणाम शत-प्रतिशत
चाईबासा : मैट्रिक और इंटर विज्ञान में एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी का शत प्रतिशत परिणाम रहा. मैट्रिक में कुल 33 विद्यार्थी व इंटर विज्ञान में कुल 28 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के मेधावी छात्र सीमा बिरूली 86.6 प्रतिशत हासिल कर स्कूल टॉपर बनी. इसके साथ ही विद्यालय की छात्र श्यामली तिर्की ने 84.8 प्रतिशत अंक व शबनम सिंह कुंटिया ने 82 प्रतिशत अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
इंटर विज्ञान में विद्यालय की मेधावी छात्र सरिता टुडू ने 67.6 प्रतिशत अंक लाकर विज्ञान टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. परीक्षा में विद्यालय की छात्र लवलिन सिंह कुंटिया ने 64.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा तथा संपत्ति कुमारी ने 62.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के संचालक सह आसरा सचिव शिवकर पुरती ने सभी शिक्षकों और छात्राओं को बधाई दी.
88 प्रतिशत हासिल कर पूनम ने गांव का नाम किया रोशन
चाईबासा. सरस्वती शिशु मंदिर मनोहरपुर की छात्र पूनम महतो ने 88.6 प्रतिशत हासिल कर अपने माता-पिता समेत मामा का नाम रौशन किया. अपने मामा घर महुलडीहा में रहकर पढ़ाई मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाली पूनम ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक आने के लिए तैयारी किये थे लेकिन उससे कम आया जिससे काफी निराश हूं. हालांकि मामा-मामी के घर में रहकर तैयारी की इसी का परिणाम आज देखने को मिला. पूनम के पिता एक स्कूल मास्टर है. इस उपलब्धि पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सदस्यों ने उसे बधाई दी.
मैट्रिक में मनीषा कुमार बनी जगन्नाथपुर अनुमंडल टॉपर
जगन्नाथपुर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल जगन्नाथपुर की मनीषा कुमारी ने अनुमंडल भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मनीषा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं. पेशे से इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सुनील सिंह की बेटी ने अपनी इस सफलता का राज स्कूल के शिक्षक व अपनी दादी को दिया है. मनीषा ने बताया है कि वह रोज छह घंटे पढ़ाई करती थी. अपने जूनियर स्टूडेंट को मनीषा ने स्कूल में शिक्षकों की ओर से पढ़ाई जाने वाली बात को ध्यान से सुनने का संदेश दिया है. इसी स्कूल की पम्मी ने पूरे अनमुंडल भर में द्वितीय तथा मोनिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement