23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा मंत्री से मिला श्रमिक संघ

चाईबासा : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने शनिवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. ऊर्जा मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि वे मांगों पर गौर करेंगे और जल्द ही कदम उठायेंगे. मंत्री सिंह यहां प्रदेश कांग्रेस के तत्वावाधान में शनिवार को आयोजित […]

चाईबासा : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने शनिवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. ऊर्जा मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि वे मांगों पर गौर करेंगे और जल्द ही कदम उठायेंगे.

मंत्री सिंह यहां प्रदेश कांग्रेस के तत्वावाधान में शनिवार को आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आये थे. इसके तहत संघ के सदस्यों ने पिल्लई हॉल से सम्मेलन स्थल तक रैली निकाली.

रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये सम्मेलन स्थल पहुंची. वहां किसी तरह संघ के प्रतिनिधि मंडली ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के विखंडन के बाद मानव दिवस कर्मियों के समायोजन की मांग की है. बोर्ड की ओर से मानव दिवस कर्मियों को पहचान पत्र एवं बैंक के माध्यम से भुगतान की मांग की है.

इस प्रतिनिधि मंडली में संघ के अध्यक्ष अजय राय, ओम प्रकाश दूबे, विजय सिंह, मनीष सिंह, अजय दास आदि शामिल थे.

नेताओं का स्वागत

चाईबासा, इससे पूर्व सैकड़ों महिलाओं को लेकर मंजीत सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रीना सिंह उर्फ नुरजहां बारसी ने झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, महिला प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा का बड़ा फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें