Advertisement
आंदोलन को मिला मंच
भूमि अधिग्रहण. विस्थापन विरोधी एकता मंच का गठन चाईबासा : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों की एक बैठक शनिवार को आदिवासी क्लब भवन हरिगुटू में आयोजित की गयी. बैठक में कोल्हान में जमीन के अधिग्रहण के विरोध में अब तक होने वाले सभी आंदोलन को एक मंच पर […]
भूमि अधिग्रहण. विस्थापन विरोधी एकता मंच का गठन
चाईबासा : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों की एक बैठक शनिवार को आदिवासी क्लब भवन हरिगुटू में आयोजित की गयी. बैठक में कोल्हान में जमीन के अधिग्रहण के विरोध में अब तक होने वाले सभी आंदोलन को एक मंच पर लाने की निर्णय लेते हुए ‘‘विस्थापन विरोधी एकता मंच’’ का गठन किया गया.
मंच के नेतृत्व में व्यापक आंदोलन चलाने पर सहमति बनी. इस मंच से गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी, प्रकृति विरोधी, किसान विरोधी, मूलवासी विरोधी कानून, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, कोयला कानून, और खनन बिल का विरोध किया जायेगा. लोगों को जागरुक करने के लिए पूरे कोल्हान में संपर्क यात्र करने का निर्णय लिया गया. यात्र के दौरान लोगों को जागरूक किया जायेगा और उनके विचारों के साथ आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
स्थानीय संगठनों को इस मुिहम में शामिल किया जायेगा. मौके पर मधुसूदन मारला, मुकेश बिरूवा,कुमार चन्द्र मार्डी, सुरेश चन्द्र सोय, सुनील कुमार महतो, मदन मोहन, बादल सरदार, रोबिन अल्डा, कोकेन भूमिज,चंद्रय टुडू, मंथन, सुरेन्द्र बिरु ली, आदि विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement