11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघोई : 11 लोगों को गांव से निष्कासन का फरमान

चाईबासा : आंगनबाड़ी सेविका शुरूमनी मझियान को गांव से निष्कासित किये जाने के बाद 11 और लोगों को गांव से निष्कासित करने का फरमान मुंडा हंसराज हांसदा ने जारी किया है. गांव से निष्कासन का आदेश होने के बाद ये लोग इधर-उधर रह रहे. गांव से निष्कासित प्रेमशीला मुमरू ने डीसी, एसपी तथा चक्रधरपुर एसडीओ […]

चाईबासा : आंगनबाड़ी सेविका शुरूमनी मझियान को गांव से निष्कासित किये जाने के बाद 11 और लोगों को गांव से निष्कासित करने का फरमान मुंडा हंसराज हांसदा ने जारी किया है. गांव से निष्कासन का आदेश होने के बाद ये लोग इधर-उधर रह रहे. गांव से निष्कासित प्रेमशीला मुमरू ने डीसी, एसपी तथा चक्रधरपुर एसडीओ से मिलकर इसकी शिकायत की है.
प्रेमशीला ने आरोप लगाया है कि मुंडा हंसराज हांसदा को गांव के ही राहुल आदित्य ने भड़काया है. राहुल आदित्य व गांव के मुंडा के कारण गांव वाले दहशत में है. गांव वाले इन दोनों से जान का खतरा बता रहे हैं. बिना सुरक्षा मिले गांव से निष्कासित लोग अब दोबारा गांव में नहीं जायेंगे. इन सभी को गांव के विमो मूर्म के पिता के श्रद्ध-कर्म में भाग लेने के कारण गांव से निष्कासन करने का फरमान जारी किया गया है. हालांकि गांव से निकाले गये लोगों के परिवार के कुछ लोग अब भी गांव में हैं.
क्या है पूरा मामला
बीते एक साल पहले नेहरू सोरेन नाम की महिला व सालखन हेंब्रम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद सुलझाने को लेकर मुंडा ने बैठक बुलायी थी. बैठक में झगड़ा करने के कारण नेहरू सोरेन पर पांच हजार तथा सालखन हेंब्रम पर 25 सौ रुपये जुर्माना किया गया. सालखन ने फाइन की राशि चुका दी. पर, नेहरू फाइन की राशि नहीं चुका सकी.
इस कारण उसे गांव से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया. इस बीच 28 मार्च को विमो मुमरू के पिता के श्रद्ध में नेहरू व सालखन दोनों पहुंच गये. इन दोनों को श्रद्ध में आने के लिए मुंडा ने मना किया था. 25 मार्च को गांव में बैठककर मुंडा ने कहा था कि अगर ये दोनों श्रद्ध में आयेंगे तो, श्रद्ध में कोई नहीं जायेगा. इस दोनों के आने पर गांव के जो लोग भी श्रद्ध में जायेंगे, उनको गांव से निकाल दिया जायेगा. इसी मामले में इन 11 लोगों को गांव से निकालने का फरमान जारी हुआ है
.
गांव से निष्कासन के बाद मैं दो दिनों से बेगना गांव में रह रही हूं. और लोग भी यहां-वहां रह रहे हैं. बिना सुरक्षा के गांव में नहीं जाउंगी.
प्रेमशीला मुमरू, गांव से निष्कासित युवती.
मामले में सीडीपीओ व जिला योजना पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
अबुबक्कर सिद्दीख पी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें