Advertisement
दुष्कर्म के विरोध में मौन जुलूस
गुस्से में लोग : 24 घंटे बाद भी मृत छात्र की नहीं हो सकी पहचान चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के खुंटपानी में दुष्कर्म के बाद छात्र की हत्या के विरोध में मंगलवार को महिलाएं सड़क पर उतर आयी. महिला समिति व महिला समाख्या समिति की अगुवाई में महिलाओं ने मौन जुलूस निकाला. इससे पूर्व छात्र […]
गुस्से में लोग : 24 घंटे बाद भी मृत छात्र की नहीं हो सकी पहचान
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के खुंटपानी में दुष्कर्म के बाद छात्र की हत्या के विरोध में मंगलवार को महिलाएं सड़क पर उतर आयी. महिला समिति व महिला समाख्या समिति की अगुवाई में महिलाओं ने मौन जुलूस निकाला. इससे पूर्व छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
महिलाओं ने घटना को समाज के लिए कलंक बताते हुए पुलिस से अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. रैली के बाद महिला समिति व महिला समाख्या समिति के सदस्यों ने एसपी डॉ माइकल राज एस से मुलाकात की. घटना को लेकर एसपी के समक्ष रोष व्यक्त करते हुए महिलाओं ने दोषियों की पहचान व गिरफ्तारी की मांग की. बलात्कारी एवं हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला समिति ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी. महिलाओं ने इस घटना को समाज के लिए कलंक बताते हुए कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हो रही है. जो दुखद है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग भी एसपी से की गयी है.
मौन जुलूस में महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष सिस्टर बसंती, झींकपानी प्रमुख चांदमनी बालमुचू जिप सदस्य सुशीला पुरती, मेरी दुलारी तोपनो, कदमा बानरा, बबीता पुरती, हीरामनी देवगम, क्रेमिंट कुजूर, रमेश जेराई, वीर सिंह सिंकु, मोनिका देवगम, दिप्तीमाला देवी, शुरू कारजी, सुवनी सुंडी, जसमति कालुंडिया, जयंती नाग समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement