नोवामुंडी : किसान भवन में प्रखंड प्रमुख जीरेन सिंकु की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में बीआरजीएफ निधि के 38 लाख की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी.
इसमें 12 पंचायतों में 3-3 लाख की लागत से पीसीसी पथ, नाली व पुलिया का निर्माण शामिल है. बैठक में एक सप्ताह के अंदर ग्राम सभा से योजना पारित कराकर कार्य प्रारंभ करने पर भी सहमति बनी. इससे पूर्व छह पंचायतों को दो–दो लाख रुपये की योजना लॉटरी के माध्यम से वितरण किये जा चुके हैं.
अभिलेखों में पूर्व में ली गयी योजनाओं की समीक्षा भी बैठक में की गयी. साथ ही अग्रिम राशि व योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर पंसस के बीच चर्चा हुई. नयी योजनाएं दिरीबुरू, बड़ाजामदा, गुवा पूर्वी, किरीबुरू पश्चिमी, कोटगढ़, मेघाहातुबुरू उत्तरी, महुदी, मेघाहातुबुरू उत्तरी, गुवा पश्चिमी, बालीगंज, जेटेया व दुधबिला पंचायतों में कार्यान्वित किया जाना है.
निगरानी समिति गठित
पंसस की बैठक में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की अनुश्रवण व निगरानी के लिए प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया. इसमें प्रखंड प्रमुख जीरेन सिंकु अध्यक्ष, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश केरकेट्टा सचिव मनोनीत किये गये. कार्यकारिणी सदस्यों में ब्रजमोहन बोदरा, बहालेन देवी, चुमन लागुरी, संतोष प्रसाद, वेणुधर बारिक समेत बीपीएल स्तर के तीन व एक सामाजिक कार्यकर्ता के नाम शामिल हैं.