Advertisement
घर-घर छात्राओं की होगी खोज-खबर
पास छात्राओं के वर्तमान स्थिति का किया जायेगा आकलन आकलन को सरकार के पास रख होगी विशेष रियायत की मांग मनोज कुमार चाईबासा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से पास करने छात्राएं वर्तमान में क्या कर रही हैं, इसका शिक्षा विभाग आकलन करेगा. कस्तूरबा विद्यालय से पास होने के बाद उनकी आगे की पढ़ाई जारी […]
पास छात्राओं के वर्तमान स्थिति का किया जायेगा आकलन
आकलन को सरकार के पास रख होगी विशेष रियायत की मांग
मनोज कुमार
चाईबासा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से पास करने छात्राएं वर्तमान में क्या कर रही हैं, इसका शिक्षा विभाग आकलन करेगा. कस्तूरबा विद्यालय से पास होने के बाद उनकी आगे की पढ़ाई जारी रही या नहीं, अगर वह पढ़ रही हैं तो कहां पढ़ रही हैं, पास होने के बाद छात्राएं कौशल प्रशिक्षण ले रही हैं या नहीं, कहीं उनकी शादी कम उम्र में तो नहीं कर दी गयी, कितनी छात्राओं की शादी कम उम्र हो गयी, इन तमाम तथ्यों की शिक्षा विभाग जांच करेगा.
इसके लिए विभाग के कर्मी नामांकन के समय छात्राओं की ओर फॉर्म में दिये पते पर जायेंगे. उनके घरों पर जाकर इन तथ्यों को जुटाया जायेगा. शिक्षा विभाग के अनुसार तीन बैच की छात्राएं पास आउट हो चुकी हैं. इनमें लगभग 2000 छात्राएं शामिल हैं.
क्या होगा फायदा
हर छात्र के विषय में तथ्य जुटाने के बाद उसे शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. हर बिंदु से अवगत होने के बाद विभाग पास छात्राओं की बेहतरी के लिए प्लान बनाने की मांग सरकार से करेगा. कस्तूरबा विद्यालय से पास आउट छात्राओं के लिए कॉलेज तथा अन्य तकनीकी संस्थानों में रियायत देने तथा अन्य और दूसरे पहल करने की मांग की जायेगी. सरकार इस पहल पर राजी हो गयी तो, कस्तूरबा की वर्तमान छात्राओं को इससे फायदा मिलेगा.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से पास आउट छात्राओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जायेगा. इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. कर्मी उनके घर के पते पर जाकर उनकी स्थिति का आकलन करेंगे. अनूप माइकल केरकेट्टा, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा परियोजना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement