बड़बिल : बोलानी थाना क्षेत्र के लोसर्दा निवासी विधवा के साथ गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बुधवार शाम सात बजे की है. पीड़ित महिला निकटतम गांव पचेरी सामान खरीदने जा रही थी. कारो नदी के किनारे सूनसान घाट के निकट पचेरी गांव के गमइ मुंडा (21) ने महिला को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया.
पीड़ित महिला जैसे ही कुछ आगे बढ़ी लोसर्दा निवासी बैद्यनाथ मुंडा (21) ने उसे पकड लिया. उसने गमइ के साथ घटना की जानकारी होने की बात कही और विरोध के बावजूद महिला से दुष्कर्म किया. गुरूवार को बोलानी थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी.