चाईबासा : नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी किये जाने संबंधी शिकायत सामने आने पर पुलिस की ओर से सोमवार को 12 कंपनियों की जांच की गई. जबकि बाकी बचे कंपनियों की भी जांच की जायेगी.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी वैद्यनाथ सिंह ने बताया सदर व प्रभारी व मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने संयुक्त अभियान के क्रम में 12 कंपनियों के ठिकानों की जांच की. जबकि उनके अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की गयी है. उनसे कारोबार से संबंधित दस्तावेज लिये गये.
जिनकी जांच की जायेगी तथा फर्जीवाड़ा सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर नन बैंकिंग कंपनियों से अनुमंडल प्रशासन ने भी दस्तावेज जांच के लिए मांगे है. जबकि सीआइडी भी कंपनियों के गतिविधियों पर बारीक नजर रख रही है.
– कसा शिकंजा –