मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा गांव में सोमवार को दिन में एक युवक ने गांव की महिला के पेट में छुरा घोंप दिया. जिससे महिला की स्थिति गंभीर हो गयी है. परिजनों ने महिला को मनोहरपुर अस्पताल लाया,जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है.
जानकारी के मुताबिक तुराम कंडुलना की पत्नी मुंगी कंडुलना(40) घर पर अकेली थी. तुराम खेत में काम करने गया था.इसी क्रम में गांव के ही पड़ोस के युवक अमर पुर्ती ने घर में घुस कर मुंगी के पेट में छुरा घोंप दिया. जिससे मुंगी गिर गयी. इस दौरान तुराम भी पहुंच गया. तुराम ने अमर से घटना का कारण पूछा तो अमर यह कहकर फरार हो गया कि मुंगी उसकी पत्नी को बार-बार डायन कहती थी, जिसकी उसने सजा दी है.