18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली गुरा का सरेंडर

चाईबासा : जेल ब्रेक कर साथी नक्सलियों की मदद से भागा था चाईबासा : चाईबासा जेल ब्रेक कांड के आरोपी नक्सली गुरा उर्फ डीके नाग ने बुधवार को चाईबासा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. गुरा छोटानागरा थाना के डुमेंगदीरी गांव का निवासी है, उसकी गिनती हार्डकोर नक्सलियों में होती है. नक्सली गुरा के आत्मसमर्पण […]

चाईबासा : जेल ब्रेक कर साथी नक्सलियों की मदद से भागा था
चाईबासा : चाईबासा जेल ब्रेक कांड के आरोपी नक्सली गुरा उर्फ डीके नाग ने बुधवार को चाईबासा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. गुरा छोटानागरा थाना के डुमेंगदीरी गांव का निवासी है, उसकी गिनती हार्डकोर नक्सलियों में होती है.
नक्सली गुरा के आत्मसमर्पण की जानकारी बुधवार को सदर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी विकास सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के इच्छुक गुरा को पुलिस आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाले सभी लाभ उपलब्ध करायेगी.
पुलिस के अनुसार काफी कम उम्र में ही नक्सली संगठन से जुड़ जाने के कारण गुरा को संगठन में एक कैडर का ओहदा भी मिला था. पुलिस ने उसे 2 अप्रैल 2014 को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. उस समय बलिबा में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. जहां से गुरा ने विस्फोटक लगाने की ट्रेनिंग ली थी.
गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में था. यहां उसके चाल-चलन में सुधार आने की बात भी दर्ज की गयी थी. 9 दिसंबर 2014 को चाईबासा जेल ब्रेक के दौरान अन्य नक्सलियों के दबाव में गुरा उर्फ डीके नाग भी जेल से भाग निकला था. प्रेस वार्ता के दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी जीतेंद्र कुमार ओझा, डीएसपी प्रमोद सिन्हा, एसडीपीओ बारतानुस कुल्लू , प्रशिक्षु डीएसपी पुरुषोत्तम सिन्हा, थानेदार अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें