चाईबासा : सदर अस्पताल के कुपोषण सेंटर में 20 से ज्यादा बच्चों को रखने की जगह नहीं है. ऐसे में यदि 20 से अधिक कुपोषित बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए तो इसके लिए अस्पताल के पास वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है. अभी फिलहाल 20 बेड वाले कुपोषण सेंटर में 28 बीमार बच्चों को रखा गया है. सेंटर में भर्ती कुछ बच्चे जमीन पर लेटे थे.
सेंटर के मेन गेट पर ही बिछावन लगाकर उनके परिजनों ने उनको रखा है. इनमें से कुछ बच्चे 17 दिन तो कुछ दो या चार दिन से भर्ती हैं. वैसे बरसात के कारण रोज कुपोषण सेंटर में बच्चे भर्ती हो रहे हैं, ऐसे में स्वाभाविक है कि कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ेगी.
इस पर सदर अस्पताल की कोई तैयारी नहीं है. कुपोषण सेंटर में एक ओर गुरुवार को 28 बीमार भर्ती बच्चों की सूची अंकित की गयी थी. वहीं दूसरी ओर डेली मरीज बोर्ड पर भी 28 बच्चों की ही सूची अंकित की गयी थी. लेकिन, अचानक आनन–फानन में उसी वक्त डेली मरीज भर्ती बोर्ड पर 28 की जगह 20 की गयी.