Advertisement
अब बार-बार नहीं गुल होगी बिजली
चाईबासा : बड़ी बाजार फीडर व सदर फीडर से बिजली सप्लाई तारों को सोमवार अलग-अलग कर दिया गया. पहले एक ही पोल से होकर दोनों फीडर से सप्लाई लाइन गयी थी. इससे एक फीडर के इलाके में गड़बड़ी होने पर दोनों फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी. इससे कई इलाके प्रभावित होते […]
चाईबासा : बड़ी बाजार फीडर व सदर फीडर से बिजली सप्लाई तारों को सोमवार अलग-अलग कर दिया गया. पहले एक ही पोल से होकर दोनों फीडर से सप्लाई लाइन गयी थी. इससे एक फीडर के इलाके में गड़बड़ी होने पर दोनों फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी. इससे कई इलाके प्रभावित होते थे.
नयी व्यवस्था में दोनों फीडर के लिए अलग-अलग पोल लगाकर बिजली सप्लाई के तार लगा दिये गये है. अब बड़ी बाजार फीडर व सदर फीडर से जुड़े लोगों को बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिल जायेगी.
छह घंटे रही बिजली गुल
चाईबासा. रेलवे क्रॉसिंग के समीप विद्युत विभाग व रेलवे की ओर मरम्मत कार्य के कारण शहर में छह घंटे तक बिजली गुल रही. सुबह 11 बजे बिजली आपूर्ति काट दी गयी थी जो पांच बजे बहाल की गयी. मौके पर रेलवे कनीय अभियंता शलैन्द्र, विद्युत अभियंता सहेल हुसैन के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement