चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के जेल से रिहा होने पर मंगलवार को चाईबासा में जश्न का माहौल देखा गया. पार्टी के कार्यकर्ता पहले होटल कैफेटेरिया में जुटे. इनमें जिप अध्यक्ष अनिता सुम्बरूई, जिप सदस्य देवकी कुमार व लक्ष्मी सुरेन, मनीष कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष पप्पू ओझा, विकास वर्मा, गुरु सोनकर आदि शामिल थे.
सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाफ पहले खुशियां मनायी. इसके उपरांत जैन मार्केट चौक व पोस्ट ऑफिस चौक पर जमकर पटाखे फोड़ा. इस दौरान कार्यकर्ता मधु कोड़ा जिंदाबाद, गीता कोड़ा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
नोवामुंडी में भी हर्ष
पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद मधु कोड़ा को जमानत मिलने के बाद नोवामुंडी में जय भारत समानता पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी. मौके पर प्रदीप कुमार जोशी, गोराचंद लोहार ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. मौके पर मोटू, शनि, लालिया, राना, प्रफुल्लो, प्रदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
जैंतगढ़ में मना जश्न
मधु कोड़ा की जमानत होने की खबर के बाद जैंतगढ़ भागापुल चौक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी. नेसार हयात, जभासपा के प्रखंड अध्यक्ष गगन बिहारी प्रधान ने कहा कि विरोधियों की सभी साजिश धरी की धरी रह गयी. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गणोश दास, राजकुमारी दोराईबुरू, अश्विनी चातर, शहनवाज आलम आदि उपस्थित थे.