डीसी ने चक्रधरपुर–खुंटपानी प्रखंड का किया निरीक्षण
चक्रधरपुर : उपायुक्त अबु बकर सिद्दिकी ने चक्रधरपुर व खुंटपानी प्रखंड कार्यालय का सोमवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निर्वाचन शाखा, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कल्याण विभाग, मिट्टी जांच केंद्र आदि जगहों का निरीक्षण किया.
निर्वाचन शाखा में पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार दुबे अनुपस्थित मिले. जिसके बाद उपायुक्त ने श्री दुबे को शोकॉज किया. प्रखंड व अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी व बीडीओ दोनों उपस्थित थे.
जिसके बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यालय के बड़ा बाबू से लेकर विभिन्न पंजियों की जांच की गयी. मिट्टी जांच केंद्र में लैब टेक्निशियन से भी मिट्टी जांच के संबंध में वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खुंटपानी प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.
जिसमें प्रखंड के तीन कर्मचारी को शोकॉज जारी किया गया है. बीपीओ विजय प्रताप तिर्की व प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्म देव सिंह तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के बड़ाबाबू सुखदेव विश्वकर्मा से शॉकोज किया गया है. इस दौरान उन्होंने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं की स्वयं मौके पर जाकर जांच करें.
क्योंकि मनरेगा योजनाओं में किसी तरह की लापरहवाही कतई बरदाशत नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर– टोकलो मुख्य सड़क निर्माण के लिए जगह–जगह में कलवर्ट के लिए जमीन खोद कर छोड़ दिया गया है. जिसे बारिश से पहले ठीक किया जाए. मौके पर बीडीओ निशा कुमारी सिंह, सीओ लीली एनोला लकड़ा आदि थे.