18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा और सरायकेला जेल में छापा, कई सामान बरामद

चाईबासा/सरायकेला : चाईबासा मंडल कारा में छापेमारी के दौरान दो पुड़िया गांजा, ब्लेड तथा नुकीले लोहे का सरिया बरामद किया गया है. जांच के लिये दो बॉडी मेटल डिटेक्टर तथा दो डीप मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया. छापेमारी में पहुंचे अधिकारियों ने जेल में बंद नक्सली कमांडर जॉनसन मुंडा तथा मजदूर नेता जॉन मिरन […]

चाईबासा/सरायकेला : चाईबासा मंडल कारा में छापेमारी के दौरान दो पुड़िया गांजा, ब्लेड तथा नुकीले लोहे का सरिया बरामद किया गया है. जांच के लिये दो बॉडी मेटल डिटेक्टर तथा दो डीप मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया.

छापेमारी में पहुंचे अधिकारियों ने जेल में बंद नक्सली कमांडर जॉनसन मुंडा तथा मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा को चेतावनी दी कि वह कैदियों को भड़का कर जेल में अव्यवस्था फैलाना बंद करे. उल्लेखनीय है कि कैदियों ने उनपर सख्ती किये जाने पर कोर्ट में पेशी पर जाने से इनकार कर दिया था.

दोनों को दुमका कारा स्थानांतरित करने की चेतावनी दी गयी. छापेमारी रविवार की सुबह पांच बजे की गयी. इसमें जिले के उपायुक्त अबुबकर सिद्दीख पी, एसपी पंकज कंबोज, एएसपी, डीएसपी वैद्यनाथ सिंह, एसडीओ रवींद्र सिंह शामिल थे.

इधर सरायकेला जेल में छापेमारी में मोबाइल व चाकू आदि बरामद किये गये हैं. छापामारी के संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि लगभग ढ़ाई घंटे तक चली छापेमारी के दौरान सभी कैदियों की तलाशी ली गयी. जेल से दो चाकू व एक मोबाइल बरामद किया गया. रविवार सुबह उपायुक्त, एसपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने छापामारी अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें