जैंतगढ़ : जैंतगढ़ ईदगाह के पास की झाड़ियों से दो फीट लंबी सर्प के समान गिरगिट मिली है. जैंतगढ़ के स्कूली बच्चे ईदगाह के पास खेल रहे थे कि अचानक झाड़ियों में सरसराहट हुई. लोग दिलचस्पी लेकर इस विचित्र जीव को देखने लगे.
इसका रंग मटमैला और पीला था. सबसे विचित्र उसकी जीभ थी, उसकी लंबाई लगभग चार इंच थी. दो इंच के बाद जीभ दो भागों में बंट गयी. देखने पर दो जीभ नजर आते हैं. बाद में बच्चों ने इसे मार डाला.