चाईबासा : बार भवन में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन चुनाव में निरंजन साव अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. निरंजन प्रसाद साव ने पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय को सौ मतों से करारी शिकस्त दी. विजयी उम्मीदवार को कुल 179 मत मिले.
महासचिव पद पर रामेश्वर प्रसाद ने एक तरफा मुकाबले में 162 मतों से जीत दर्ज की. कैसर परवेज ने 142 मत प्राप्त कर पांचवीं बार उपाध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम किया. संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) में अली हैदर तथा शरण कुमार पान दोनों को 74-74 वोट मिलने के कारण इस पद पर मुकाबला टाई रहा.
बाद में टॉस से निर्णय लेने की योजना बनायी गयी जिसे अली हैदर ने नकारते हुए शरण कुमार पान को विजयी घोषित करने की लिखित अपील की. एकमात्र महिला प्रत्याशी मनीषा आइंद ने भी जीत दर्ज की.