शहीद दिवस कार्यक्रम से लौट रहा बोलेरो पेड़ से टकराया
किरीबुरू : छोटानागरा थाना क्षेत्र के सेडल-मनोहरपुर सड़क मार्ग पर जामकुंडिया के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना में बोलेरो वाहन चालक सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. जबकि नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक एवं सभी घायल व्यक्ति पुरुष हैं. घटना लगभग तीन बजे दिन की बतायी जाती है. सभी घायलों का इलाज सेल के जेनरल अस्पताल किरीबुरू में किया जा रहा है. जिसमें दो घायल व्यक्तियों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दुर्घटना उस समय हुई जब गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सलाई में सभा से वापस बोलेरो वाहन (सं. जेएच 06 बी-9457) किरीबुरू आ रही थी. वाहन चालक अपने ही साथ चल रहे एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़ा और नियंत्रण खोते हुए एक पेड़ से जा टकराया.
मरने वालों में वाहन चालक किरीबुरू बैंक मोड़ निवासी 24 वर्षीय शमशाद मंगुरी उर्फ पिंकु एवं सागवान बेड़ा मेघाहातुबुरू, लोडिंग प्वाइंट निवासी 40 वर्षीय मोटा केराई बताया जाता है. दोनों की मौत इलाज के क्रम में किरीबुरू अस्पताल में हो गयी. जबकि घायलों में सीताराम पूर्ति (50, रोगड़ा कुमड़ी), राम सिंह पूर्ति (45, रोगड़ा कुमड़ी), लाल सोय चांपिया (30, रोगड़ा कुमड़ी), बीरबल केराई (40, सागवान बेड़ा), कर्मसिंह चांपिया (25, रोगड़ा कुमड़ी), विजय मोहन पूर्ति (30, सावगान बेड़ा), जीवन सोय (35, सागवान बेड़ा) एवं करम पिंगुवा (22, सागवान बेड़ा), केरा पूर्ति (40, सागवान बेड़ा) महिला बतायी जाती है. सभी घायलों को किरीबुरू अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल तक सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान महाप्रबंधक के इमाराजू, प्रबंधक को. एवं प्रशा. मुकेश किशोर करण सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर बेहतर इलाज का दिशा-निर्देश देते रहे. वहीं पूर्व विधायक जोबा मांझी, मंगल सिंह बोबोंगा, सोनू सिरका सहित अन्य लोगों ने स्वयं उपस्थित होकर घायलों का ध्यान रखा. घटना के बाद पूरे किरीबुरू-मेघाहातुबुरू का माहौल गमगीन हो गया. वहीं पूरा अस्पताल परिसर लोगों से भरा रहा. पांच व्यक्तियों को इलाज के लिए आइजीएच राउरकेला रेफर कर दिया गया है. रेफर होने वालों में सीताराम पूर्ति, रायसिंह पूर्ति, विराट केराई, कर्मसिंह चांपिया, विजय मोहन पूर्ति शामिल हैं.