चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 2034 पद रिक्त है. यहां शिक्षक के स्वीकृत 4626 पद है. शिक्षकों के रिक्त पदों के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है. टीचर एलिजिविलीटी टेस्ट(टेट) का रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची मांगी थी.
जिसके बाद पश्चिमी सिंहभूम में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची को आद्यतन किया गया. अपडेट फाइनल सूची शिक्षा विभाग के स्तर से सरकार को भेजी गयी है. माना जा रहा कि रिक्त पदों पर शिक्षक बहाल किये जाने की पहल होनी है.