चाईबासा : बार एसोसिएशन की चुनाव के लिए प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए 55 नामांकन पत्रों की खरीद की गयी. जिसमें 19 अधिवक्ताओं ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता बीएन पांडेय व निरंजन प्रसाद साव, महासचिव के लिए पूर्व सचिव रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता कैसर परवेज व मो ताज, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद दास, प्रदीप कुमार, महेंद्र दोराइबुरू, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के लिए अली हैदर, कोषाध्यक्ष के लिए सुभाष चंद्र मिश्र, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, अजरुन महतो, संजीव कुमार ठाकुर तथा गर्वर्निंग काउंसिल के लिए कल्याणजी, विवेक शर्मा, अंजन कुमार प्रधान, अमिताभ सरकार व बालाजी बारिक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
चुनाव कमेटी के सदस्य अधिवक्ता शचिंद्रनाथ षाड़ंगी ने बताया कि 13 जून तक सुबह 9 से 12 बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा. विदित हो कि चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन में गहमागहमी रही है.