15-20 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पहले भी हो चुकी है घटना, भय के कारण व्यापारियों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी
सोनुवा : सोनुवा थाना क्षेत्र की पंसुवा साप्ताहिक हाट में सोमवार को 15-20 हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर हथियार के बल पर व्यापारियों के साथ लूटपाट की और जंगल की ओर भाग गय़े अपराधियों ने आधे घंटे तक बाजार को अपने कब्जे में रखा़ घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. लूटपाट की इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत है.
इस हाट में काफी संख्या में आसपास के व्यापारी व्यवसाय करने आते हैं. यहां लाह, महुआ और डोरी की खरीद-बिक्री होती है. हाट में लाखों का कारोबार होता है. घटना के बाद व्यापारी इतने दहशत में थे कि वे कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे थे. बाद में कुछ व्यापारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दोपहर में वे बाजार में लाह की खरीदारी कर रहे थ़े इसी दौरान 15-20 हथियारबंद अपराधी बाजार में आये और हथियार का भय दिखा कर रुपये की मांग करने लगे. सभी ने चेहरे को नकाब से ढंक रखा था.
डर से व्यापारियों ने अपने सारे रुपये अपराधियों को सौंप दिये. वहीं, लूटपाट की घटना होते देख कई व्यापारी बाजार छोड़ कर भाग गये. दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. व्यापारी और ग्रामीण बाजार से निकल गये. इस संबंध में किसी ने भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
इस संबंध में सोनुवा थाने के इंस्पेक्टर आलोक कुमार टुटी ने बताया कि किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है. शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी. पहले भी हो चुकी है घटना : पंसुवा साप्ताहिक हाट में लूट की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी तीन-चार बार अपराधियों ने बाजार में व्यापारियों को निशाना बनाया है. वहीं, सोनुवा के एक लाह व्यापारी की हत्या भी पहले हो चुकी है.
बाजार जंगल से सटा है, इसका लाभ अपराधी उठाते हैं. वे आराम से घटना को अंजाम दे जंगल की ओर भाग जाते है़ इस मामले में पश्चिमी सिंहभूम के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है़.