मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा के (सत्र 2013-14) के पदाधिकारियों को रविवार अमला टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलायी गयी. समारोह में मंच व शाखा के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से शपथ ली.
मंच के अध्यक्ष राकेश बुधिया व जागृति शाखा की अध्यक्ष नेहा अग्रवाल को बलराम सुल्तानियां ने शपथ दिलायी. इसके बाद अन्य सभी पदाधिकारियों को मंच के पूर्व अध्यक्ष रमेश खिरवाल, प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष अनिल मुरारका व राजकुमार मूंधड़ा ने शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण समारोह में नवचयनित अध्यक्षों ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी तन्मयता के साथ निभायेंगे तथा नये-नये कार्यक्रम का आयोजन करने की कोशिश करेंगे.
राकेश बुधिया अध्यक्ष बने
मारवाड़ी युवा मंच के राकेश बुधिया को अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा अनुप जोगशी, सोनू अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, अशोक विजयवर्गीय को सचिव, राहुल अग्रवाल व प्रतीक अग्रवाल को सह सचिव, श्याम सुंदर भूत को कोषाध्यक्ष व सौरभ मूंधड़ा को प्रेस प्रभारी बनाया गया.
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अशोक नेवटिया, सुमित विजयवर्गी, मृणाल सर्राफ, ओम प्रकाश केडिया, हरि सिंघनिया, रूपेश अग्रवाल, प्रशांत मोहता, कन्हैंया गर्ग, अमित मित्तल जीवन वर्मा, मनोज शर्मा, को शामिल किया गया.
इसके अलावा मनीष पिरोजिया अनुप केडिया, संजय अग्रवाल, संटूलाल विजयवर्गी, संदीप दोदराजका, पंकज मित्तल,पवन गर्ग, विशाल अग्रवाल, प्रदीप पसारी, अमित रूंगटा, नरेश अग्रवाल, भोलाराम भगेरिया, संतोष सिंधनियां श्याम शर्मा, रविंद्र बागड़ी, विनय अग्रवाल, अजय बजाज, नीतेश अग्रवाल, अशोक जोशी व राजेश गर्ग को सदस्य चुना गया है. पदाधिकारियों को पद की शपथ के बाद कमेटी प्रभाव में आ गयी है.