23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने किया सड़क जाम

गुवा : ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल्स लि. घाटकुरी आयरन माइंस का परिवहन रोक कर नुइया गांव की महिलाओं ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. इससे ओड़िशा मैंगनीज माइंस का परिवहन छह घंटे तक रुका रहा. महिलाएं रविवार को ट्रांसपोर्टिग कार्य नहीं करने की मांग कर रही थी. महिलाओं का तर्क था कि रविवार को […]

गुवा : ओड़िशा मैंगनीज एंड मिनरल्स लि. घाटकुरी आयरन माइंस का परिवहन रोक कर नुइया गांव की महिलाओं ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. इससे ओड़िशा मैंगनीज माइंस का परिवहन छह घंटे तक रुका रहा. महिलाएं रविवार को ट्रांसपोर्टिग कार्य नहीं करने की मांग कर रही थी.

महिलाओं का तर्क था कि रविवार को मजदूरों को छुट्टी मिलनी चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि ओएमएम खदान प्रबंधक को कई बार आवेदन दिया गया है पर अब तक इस दिशा में सुनवाई नहीं की गयी.

रविवार को गंगदा, रोवाम, घाटकुरी, नुइया, लिपुंगा, राईका आदि के लोग गुवा हाट बाजार करने आते हैं, जिसमें हमेशा किसी न किसी तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस मौके पर एस बोयपाई, लालबनी होनहागा, एम होनहागा, जोगेश्वर सिरका, मंगल बोयपाई, गुलशन बोयपाई, गणोश आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें