खाली सीटों की सूची तैयार हो रही
जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में एक बार फिर बीएड के प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू होगी. विभिन्न विषयों में खाली रह गयी सीटों पर दाखिले के लिए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. बताया गया है कि प्रोस्पेक्टस की बिक्री आरंभ किये जाने से इस वर्ष (2014) में विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट थ्री पास करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे. फ्रेश आवेदन के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों से विषयवार खाली पड़ी सीटों का ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया है. इसके आधार पर विश्वविद्यालय खाली सीटों की सूची तैयारी करेगा.
एक-दो दिन में अधिसूचना. इस संबंध में विश्वविद्यालय एक-दो दिन में अधिसूचना जारी करेगा. निर्धारित तिथि के दौरान कॉलेजों में फिर से बीएड में आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी.
65 की उम्र तक एफए बने रहेंगे ब्रजेश
कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी (फाइनांस एडवाइजर) ब्रजेश तिवारी 65 वर्ष की उम्र तक अपने पद पर बने रहेंगे. राजभवन ने उन्हें कार्यकाल विस्तार देते हुए संबंधित आदेश जारी किया है. हाल ही में राज्य के पांचों विश्वविद्यालय में वित्त परामर्शी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. सभी आवेदकों में दो लोग इस पद के योग्य पाये, जिनमें एस संधु शेखर को रांची विश्वविद्यालय व सुशील सिन्हा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय का वित्त परामर्शी नियुक्त किया गया है.