चक्रधरपुर : कोलकाता के हाजरा 46 बी रोड निवासी दिलीप पासवान के 24 वर्षीय पुत्र अमित पासवान की आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 11 बजे गोइलकेरा स्टेशन के समीप आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा ी अमित पासवान गिर गया. इससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आयीं. देर रात उसे जख्मी हालत में गोइलकेरा से चक्रधरपुर लाया गया. रेलवे अस्पताल में जख्मी यात्रा ी का प्राथमिक उपचार किया गया.
इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर ने यात्रा ी के परिजनों को सूचना दी. मंगलवार की दोपहर 12 बजे मृतक के परिजन कोलकाता से चक्रधरपुर इस्पात एक्सप्रेस सें पहुंचे. रेल अस्पताल एवं रेल थाना में कानूनी प्रक्रिया पूरी की. मृतक की माता पुतुल पासवान पुत्र के मौत पर सदमे में है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह अमित से फोन में बात हुई थी. वह पुणो से कोलकाता ट्रेन से वापस लौट रहा था. मृतक के पिता दिलीप पासवान टैक्सी चालक हैं. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अमित विगत दिनों काम की तलाश में पुणो गया था. चक्रधरपुर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज दिया है.