उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की संभावित मेरी देवगम व सुनीत शर्मा ने खरीदा पर्चा
Advertisement
वार्ड मेंबर के 61, उपाध्यक्ष-अध्यक्ष के 2-2 पर्चे बिके
उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की संभावित मेरी देवगम व सुनीत शर्मा ने खरीदा पर्चा चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन किसी पद के लिये नामांकन दाखिल नहीं हुआ. समाहरणालय में सुबह 11 बजे से नामांकन पर्चा खरीदने का सिलसिला चला. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद […]
चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन किसी पद के लिये नामांकन दाखिल नहीं हुआ. समाहरणालय में सुबह 11 बजे से नामांकन पर्चा खरीदने का सिलसिला चला. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये 2-2 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. वहीं वार्ड मेंबर के लिये 61 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. झामुमो से संभावित उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर उर्फ मुन्नु ठाकुर और कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार नीला नाग ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र खरीदा. वहीं कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार मेरी देवगम व सुनीत शर्मा ने पर्चा खरीदा है.
नामांकन जमा करने के लिए बने छह काउंटर : नामांकन पर्चा खरीदने के लिये तीन काउंटर बनाये गये हैं, जबकि नामांकन पर्चा जमा करने के लिये छह काउंटर बनाये गये हैं. इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिये अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. वहीं पार्षद उम्मीदवारों के लिये कुल चार काउंटर बनाये गये हैं. पहले दिन एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा जमा नहीं किया.
वार्ड पांच के लिए सुब्रतो सिन्हा ने सबसे पहले पर्चा खरीदा : नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन उम्मीदवार ने अपना-अपना पर्चा खरीदा. वार्ड पार्षद के उम्मीदवार ने सबसे अधिक पर्चा खरीदा है. वार्ड संख्या पांच के लिये सबसे पहले सुब्रतो सिन्हा ने पर्चा खरीदा है. दोपहर तीन बजे तक पर्चा खरीदने का सिलसिला चलता रहा है. वार्ड पार्षदों ने 1000 व 500 रुपये जमा कर पर्चा हासिल किया. जबकि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों ने 5000-5000 रुपये जमा किया. एसटी, एससी, ओबीसी तथा महिला उम्मीदवारों का निर्धारित बजट से आधे रुपये देकर पर्चा मिला.
सुरक्षा व्यवस्था का था पुख्ता इंतजाम
नामांकन के पहले दिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. सभी काउंटर के बाहर पुलिस जवान व दंडाधिकारी तैनात थे. वहीं रांची से पहुंचे ऑब्जर्वर देवेंद्र सिंह तथा कौशल कुमार सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखे हुए थे.
वार्ड 21 में पति-पत्नी ने खरीदा पर्चा
वार्ड संख्या 21 में पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में खड़ा होंगे. महेश गोप और सविता देवी ने वार्ड पार्षद के लिये पर्चा खरीदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement