सरकारी अमीन की मापी में हुआ खुलासा
Advertisement
सरकारी जमीन पर होटल आकाश ने किया कब्जा
सरकारी अमीन की मापी में हुआ खुलासा नगरपालिका को जल्द सौंपी जायेगी रिपोर्ट चाईबासा : लोगों के आने-जाने के लिए छूटी गली की 1700 स्क्वायर फीट जमीन पर आकाश होटल के मालिक यशपाल चावला द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की बात बुधवार कराई गयी मापी में सामने आयी है. दोपहर तीन बजे जिला अमीन के […]
नगरपालिका को जल्द सौंपी जायेगी रिपोर्ट
चाईबासा : लोगों के आने-जाने के लिए छूटी गली की 1700 स्क्वायर फीट जमीन पर आकाश होटल के मालिक यशपाल चावला द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की बात बुधवार कराई गयी मापी में सामने आयी है. दोपहर तीन बजे जिला अमीन के साथ पहुंची टीम द्वारा की गयी मापी में पाया गया कि वहां पांच फीट चौड़ी सरकारी गली है के दो फीट हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर गली के बीचोंबीच दीवार बना दी गयी है. वर्तमान में गली की चौड़ाई 3 फीट बची है,
जबकि होटल संचालक का बाकी लगभग 1700 वर्गफीट पर कब्जा है. इसकी जांच रिपोर्ट जल्द ही नगरपालिका को सौंप दी जायेगी ताकि उक्त सरकारी गली को आम लोगों के लिए खोला जा सके. मौके पर शिकायतकर्ता कमल लाठ के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement