पुलिस ने अस्पताल में जाकर लिया महिला का बयान
Advertisement
पति की प्रताड़ना से आजिज महिला ने खुद को जलाया
पुलिस ने अस्पताल में जाकर लिया महिला का बयान गंभीर हालत में महिला सेल के अस्पताल में भर्ती किरीबुरू : पति की प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने सोमवार रात 2 बजे के करीब शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. बुरी तरह जली किरीबुरू थानांतर्गत प्रोस्पेक्टिंग के गाड़ा हाटिंग की निवासी पीड़िता […]
गंभीर हालत में महिला सेल के अस्पताल में भर्ती
किरीबुरू : पति की प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने सोमवार रात 2 बजे के करीब शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. बुरी तरह जली किरीबुरू थानांतर्गत प्रोस्पेक्टिंग के गाड़ा हाटिंग की निवासी पीड़िता रजनी दास (32) को गंभीर हालत में किरीबुरू – मेघाहातुबुरू जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रजनी का पति समीर दास उसे शराब के नशे में रोज मारता-पीटता था तथा उसे खुदकुशी करने के लिए भी प्रताड़ित करता था.
अस्पताल में रजनी का इलाज कर रहे डॉक्टर एमएस दास ने बताया कि पीड़िता का शरीर 90 फीसदी तक झुलस चुका है. वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुंची किरीबुरू पुलिस को दिये बयान में रजनी ने बताया कि उसका पति समीर दास उर्फ पोकल शराब के नशे में रोज मारता-पीटता है तथा विगत कई दिनों से उसे आग लगाकर मर जाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
रजनी दूसरों के यहां करती थी चौका-बरतन : समीर दास राजमिस्त्री व रंग-रोगन का काम करता है. रजनी को तीन बेटियां व एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी बच्चों को पालने के लिए वह दूसरों के घरों में चौका-बरतन करती थी.
दो दिन पूर्व मां ने कराया था रजनी का इलाज : रजनी की मां जेमा बेहल ने बताया कि बेटी का पति शराबी है. वह नशे में उसकी बेटी के साथ रोज मारपीट करता था. विगत 4 मार्च को भी उसने रजनी को काफी मारा-पीटा था, जिसकी खबर मिलने पर वह बेटा के साथ रजनी से मिलने आयी थी तथा घायल बेटी को स्थानीय मेडिकल ले जाकर दवा दिलाई थी.
मैंने नहीं, रजनी ने खुद को जलाया
घटना के संबंध में समीर पुलिस को कुछ नहीं बता रहा है. वह बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि उसने नहीं, रजनी ने खुद को स्वयं जलाया है. उसने बताया कि सोमवार शाम वह डांगुवापोसी गया था. वहां से रात 10 बजे घर पहुंचा. रात में उसके सो जाने के बाद रजनी ने अपने शरीर में आग लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement