जगन्नाथपुर : पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जातियों को पश्चिमी सिंहभूम में जिलावार आरक्षण रोस्टर से वंचित करने का पिछड़ी जाति जनाधिकार मंच के अनुमंडल कमेटी ने विरोध किया है. इसे लेकर बुधवार को मंच के सदस्यों द्वारा अनुमंडल कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीअो को सौंपा […]
जगन्नाथपुर : पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जातियों को पश्चिमी सिंहभूम में जिलावार आरक्षण रोस्टर से वंचित करने का पिछड़ी जाति जनाधिकार मंच के अनुमंडल कमेटी ने विरोध किया है. इसे लेकर बुधवार को मंच के सदस्यों द्वारा अनुमंडल कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीअो को सौंपा गया.
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संयोजक मंडली के नवाज हुसैन ने कहा कि जिले में पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए तृतीय व चतुर्थ वर्ग के सरकारी पदों पर सरकार द्बारा 2001 में आरक्षण हटा दिया गया, जो गलत है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्बारा आश्वासन देने के बाद भी पिछड़ी जातियों को आरक्षण नहीं दिया गया है. आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पिछड़ी जाति के लोग सरकार को इसका जवाब देंगे. मझगांव प्रखंड के मोहरो बारिक ने कहा कि पिछड़ी जाति को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ना होगा.
मौके पर अशोक दास, विपिन गोप, इजहार रही, ईश्वर चंद्र विघासगार, सुभाष गोप, कंर्दपो गोप, प्रेम गुप्ता, रामहरि गोप, चंचल यादव, चितरंजन दास, बामेश बेहरा, अहमद हुस्सैन, सन्नी अफरोज, अकिल गोप, अर्जुन गोप, रागीब बुतनु, गोबर्धन चौरसिया, नन्हे खान, प्रेमचंद्र गोप, बिरु गोप, सहिद आलम, मो तोहिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित थे.