चाईबासा : चाईबासा में पंचायत स्तरीय प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी आदमी निकम्मा नहीं बैठ सकता है. उन्होंने कहा, ‘ काम नहीं करने वाले कार्यकर्ता हों चाहें जिले के उपायुक्त, सभी हटा दिये जायेंगे. सीएम ने मिशन 2019 में लग कर फिर से देश और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्ववान किया.
Advertisement
कार्यकर्ता हों या डीसी, काम नहीं करने वाले हटाये जाएंगे
चाईबासा : चाईबासा में पंचायत स्तरीय प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी आदमी निकम्मा नहीं बैठ सकता है. उन्होंने कहा, ‘ काम नहीं करने वाले कार्यकर्ता हों चाहें जिले के उपायुक्त, सभी हटा दिये जायेंगे. सीएम ने मिशन 2019 में लग कर […]
भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा पहचान पत्र : सीएम ने कहा कि मंडल इकाइयों के गठन में देरी हो गयी है. इस कारण कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र नहीं दिया जा सकेगा. पूरे राज्य में मंडल इकाई के गठन हो जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र दिया जायेगा. इसके साथ ही अफसरों को आदेश दिया जायेगा कि वे कार्यकर्ताओं की वाजिब मांग को सुनें. भाजपा की आत्मा कार्यकर्ताओं में बसती है. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखा जायेगा.
अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लहरायें कार्यकर्ता : सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों की छत पर पार्टी का झंडा टांगें. बूथ व मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी अपने दरवाजे पर अपना नेम प्लेट लगायें. ऐसा कर पार्टी के ग्रुप में व्हाट्स एप करें. उन्होंने पार्टी में काम नहीं करने वाले कार्यकर्ताओं को पद से हटाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
30 से कम बच्चों वाले स्कूलों का ही होगा विलय
विलय वाले स्कूलों के पारा टीचरों को हटाया नहीं जायेगा
जिस स्कूल का जहां विलय होगा वहां पारा टीचर नियुक्त किये जायेंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं की अनुशंसा पर भूमि संरक्षण का 25 फीसदी तालाब होगा स्वीकृत
2022 तक पश्चिमी सिंहभूम के हर गांव में पाइपलाइन से होगी पानी की आपूर्ति
2018 तक 18 लाख परिवारों को मिलेगा उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन
मधुमक्खीपालकों को मधु पालन के लिए नि:शुल्क मिलेगा 20 डब्बा
मधु को बाबा रामदेव के पतंजलि में भेजा जायेगा
हर प्रमंडल में लगायी जायेगी वन उत्पाद प्रोसेसिंग यूनिट
सखी मंडल की महिलाओं को प्रोसेसिंग यूनिट की दी जायेगी जिम्मेवारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement