15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजेदबेड़ा जंगल में पेड़ काट रहा व्यक्ति गिरफ्तार, जेल

वन विभाग ने पिकअप वाहन भी किया जब्त गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी गिरफ्तार आरोपी राजनगर के खैरबनी गांव का रहने वाला चक्रधरपुर/चाईबासा : अवैध तरीके से वनों की कटाई के आरोप में वन विभाग ने लक्ष्मण सरदार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी सायतबा वन क्षेत्र […]

वन विभाग ने पिकअप वाहन भी किया जब्त

गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी
गिरफ्तार आरोपी राजनगर के खैरबनी गांव का रहने वाला
चक्रधरपुर/चाईबासा : अवैध तरीके से वनों की कटाई के आरोप में वन विभाग ने लक्ष्मण सरदार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी सायतबा वन क्षेत्र पदाधिकारी आरके झा ने दी. गिरफ्तार चालक राजनगर थानांतर्गत खैरबनी गांव का रहनेवाला है. चालक ने बताया कि अंजेदबेड़ा जंगल से रविवार की रात करीब 8-9 बजे पत्ता और साल पौधों की कटाई कर पिकअप वैन से लोड कर राजनगर ले जा रहा था. इसी दौरान वनरक्षियों ने जंगल में पकड़ लिया.
वनपाल के बयान पर केस
वनपाल शिवदत्त राम के बयान पर 18 फरवरी को मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया गया है कि वन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की अंजेदबेड़ा जंगल में साल पौधों की अवैध कटाई कर परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पिकअप वैन पर लकड़ी लाद रहे थे आरोपी
वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन मित्र इको विकास समिति अंजेदबेड़ा व सिंगीजारी के सदस्यों ने सूचना दी कि कुछ लोग जंगल की कटाई कर रहे हैं. सूचना पर 18 फरवरी को वनरक्षियों के साथ विशेष गश्ती के क्रम में देखा गया कि बरकेला अंतर्गत आरएफ अंजेदबेड़ा जंगल में तीन चार लोग साल के पौधा को काट कर व हरा पत्ता को तोड़ कर बोरा में भर रहे थे. एक व्यक्ति बोलेरो पिकअप वैन में लकड़ी को लाद रहा था. घटना स्थल पर पहुंचते ही पेड़ काट कर लोग भाग खड़े हुए.
वन रक्षियों ने दौड़ा कर लक्ष्मण सरदार नामक व्यक्ति को धर दबोचा. वहीं वनकर्मियों ने पिकअप वेन (जेएच05बीए-7509), दो हंसुवा को भी जब्त कर लिया है. जब्त वाहन राजनगर महतो टोला निवासी अरुप कुमार आचार्या की है. गिरफ्तार लक्ष्मण सरदार को जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें