छह सेक्टर में बांटा गया शहर
चाईबासा : शहर में बढ़ते अपराध से निबटने के साथ सुरक्षा व त्वरित कार्रवाई की कमान टाइगर मोबाइल को सौंपी गयी गयी है. इसके लिए शहर को छह सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक टाइगर मोबाइल गश्त करेगी. इसमें दो जवान तैनात रहेंगे. टाइगर मोबाइल की ड्यूटी छह घंटे की होगी. हर छह घंटे बाद दूसरे टीम चुस्त-दुरुस्त होकर सुरक्षा के लिए सड़क पर उतर जायेगी. इस तरह पूरे शहर में 24 घंटे की पहरेदारी सुनिश्चित करायी जायेगी. टाइगर मोबाइल की टीम कुल 48 जवानों को तैनात किया गया है.
टाइगर मोबाइल के जवान गश्त के दौरान किसी भी व्यक्ति अथवा वाहन पर शक होने पर उस वाहन की जांच भी करेंगे एवं जरूरी पड़ने पर त्वरित कार्रवाई भी. सोमवार की शाम प्रशिक्षु डीएसपी शशि प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय प्रमोद सिन्हा, सर्कल इंस्पेक्टर सुधीर, सदर थानेदार अनिल कुमार सिंह, एएसआइ खान आदि उपस्थित में नयी सुरक्षा व्यस्था को अम्लीजामा पहनाते हुए टाइगर मोबाइलों को रवाना किया.