18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेंसल : तिलाईपाठ पहाड़ी की शुद्धीकरण पूजा में उमड़ी भीड़

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजेबाजे के साथ ग्रामीणों ने की शिखर पर पूजा पोटका/राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल एवं आसपास के मौजों के हजारों ग्रामीणों ने मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ तिलाईपाठ पहाड़ी की पारंपरिक रूप से शुद्धीकरण पूजा की. इस दौरान सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा […]

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजेबाजे के साथ ग्रामीणों ने की शिखर पर पूजा

पोटका/राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल एवं आसपास के मौजों के हजारों ग्रामीणों ने मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ तिलाईपाठ पहाड़ी की पारंपरिक रूप से शुद्धीकरण पूजा की. इस दौरान सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गयी थी. पहाड़ी के ऊपर पूजा-अर्चना हुई, जिसके बाद वहां दो झंडे गाड़े गये तथा लोगों में प्रसाद वितरित किया गया. ज्ञात हो कि 15 जनवरी को दो समुदायों के बीच तिलाईपाठ में विवाद होने के कारण मारपीट एवं अगजनी की घटनाएं घटी थीं. विवाद के पश्चात 28 जनवरी को हल्दीपोखर के ग्रामीणों ने जाहिराथान में शुद्धीकरण पूजा हुई,
जिसके बाद मंगलवार को हेंसल एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने तिलाईपाठ की चोटी पर ग्राम प्रधान अशोक गोप, नया भीम सरदार, अर्जुन सरदार एवं पुजारी किशोर नंद (काठू) की आगुवाई में शुद्धीकरण पूजा हुई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सरायकेला के डीएसपी (मुख्यालय) दीपक कुमार, पुलिस निरीक्षक राणा जय प्रकाश, राजनगर थाना प्रभारी विद्यानंद झा पूरे दल-बल के साथ मौजूद थे, वहीं दुसरी ओर कोवाली थाना सीमा पर मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार बिलम, कोवाली थाना प्रभारी चित्तरंजन मिश्र, मुसाबनी थाना प्रभारी सुरेश लिंडा आदि मुस्तैद रहे.
गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, हजारों लोग जुटे
शुद्धिकरण पूजा को लेकर हेंसल एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा हेंसल गोरामथान से तिलाईपाठ पहाड़ी तक गाड़े बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया, जो हेंसल गोराम थान से पाटाहेंसल होते हुए तिलाईपाठ पहुंची. इस जुलूस में हेंसल, एदल, डांगरडीह, सिजुलता, बी कुटुम, निनूडीह, पाटा हेंसल, गोवर्द्धन, सोनारडीह, नाचना, रूपा नाचना, जामबनी आदि गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. इसमें प्रमुख रूप से मनोज पटनायक, तापष विषय, विनोद ज्योतिषी, अश्विनी प्रधान, भरत महाकुड़, अर्चन मंडल, सीताराम माझी, सोमनाथ गोप, दिलीप खड़ंगा, उज्ज्वल मोदक, गोपाल सरकार, कुबेर षाड़ंगी, मनबोध गोप, मानु साहू, श्यामल पटनायक, भोला गोप, उत्पल कामिला, संतोष साहू, पूर्व मुखिया शंभु सरदार आदि उपस्थित थे.
दुकानदारों ने अपने आप बंद रखीं हेंसल की दुकानें
शुद्धीकरण पूजा को लेकर हेंसल बाजार सुबह से दोपहर तक पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान लोग पारंपरिक रूप से पूजा में शामिल हुए. यहां पूजा होने के पश्चात सभी हेंसल पहुंचकर दोपहर के बाद अपनी-अपनी दुकान प्रतिष्ठान खोली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें