चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के लोकेसाई और जोड़ापोखर के तकताबाजार में आजीविका महिला ग्राम संगठन के कार्यालयों का उद्घाटन हुआ. जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु, पंसस राघुनाथ गोप, मुखिया मेंजारी मुंडा व उप प्रमुख तरुण सवैयां ने संयुक्त रूप से कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस मौके में जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु ने महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष लाने के लिए महिला सशक्तीकरण में तेजी लाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में बहुत कुछ कर सकती हैं
तथा कोई भी समस्या पुरुषों से बेहतर ढंग से निपटा सकती हैं. उन्होंने कहा कि जब भी किसी महिला पर कोई समस्या आये, वह उनसे बेझिझक मिल सकती हैं. मुखिया मेंजारी मुंडा ने लोकेसाई गांव में पूर्ण शराबबंदी के लिए स्थानीय महिला समूह की महिलाओं को बधाई दी. समारोह को पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप व उप प्रमुख तरुण सवैयां ने भी संबोधित किया. मौके पर वार्ड सदस्य सरिता गोप वार्ड सदस्य सेवर सिंह खंडाइत, उग्रसेन हांसदा, जितेंद्र गोप, कृष्णा लोहार, वेरोनिका ओरिया, सिंधु मरांडी, मंजू दास, सरस्वती गुप्ता, लक्ष्मी गोप के अलावा सभी 24 महिला समूहों की सदस्य उपस्थित थीं.