किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरू खान की साइडिंग स्थित एक पैनल का स्विच ऑन करने के दौरान हुए शॉर्टसर्किट से लगी आग से सेल कर्मी सह ओसीटीटी मो जफरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका किरीबुरू जेनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार रात लगभग साढ़े दस बजे की है. मो जफरुद्दीन के स्विच ऑन करते ही उस पैनल के अंदर शॉर्ट हो गया जिससे उसमें स्पार्क होकर आग लग गयी, जिससे जफरूद्दीन का हाथ बुरी तरह जल गया.
घटना के बाद सेल कर्मियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया. उधर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अाफताब आलम ने कहा कि दुर्घटना किसी के साथ घट सकती है, लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनियन प्रबंधन से खदान क्षेत्र में स्थायी रूप से एक एंबुलेंस रखने की मांग करती रही है, किन्तु प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देता आ रहा है. उन्होंने इसके लिए आंदोलन चलाने की चेतावनी दी.