रांची के खेलगांव में भाग लेंगे संबंद्ध व अंगीभूत कॉलेजों के विद्यार्थी
Advertisement
केयू के विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेला 9 से रांची में
रांची के खेलगांव में भाग लेंगे संबंद्ध व अंगीभूत कॉलेजों के विद्यार्थी कॉलेजों में नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विवि के स्थायी संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत नैक एक्रिडेटेड कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से […]
कॉलेजों में नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विवि के स्थायी संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत नैक एक्रिडेटेड कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित उक्त तीन दिवसीय रोजगार मेला रांची खेलगांव में आयोजित होगा. 9 जनवरी को बीएससी, एमएसी, बीसीए व एमसीए के विद्यार्थी शामिल होंगे. 10 जनवरी को बीए, एमए, बी कॉम तथा एम कॉम के विद्यार्थी मेले में शामिल होंगे, जबकि अंतिम दिन, 11 जनवरी को बीबीए व एमबीए के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें सत्र 2013 एवं उसके बाद के शैक्षणिक सत्र के उत्तीर्ण (2013-15, 2014-16 एवं 2015-17) विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं.
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को खेलगांव परिसर रांची में लाने एवं वापसी की पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों की होगी. इसमें होने वाले खर्च उनके आंतरिक स्रोत मद से किया जायेगा. खेलगांव में होने वाली सभी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की जा रही हैं.
नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश
एचआरडी ने सभी कॉलेजों को अपने संस्थान में एक नोडल पदाधिकारी रोजगार मेला के लिए प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है, जो संस्थान के छात्र-छात्राओं को मेला स्थल पर नियंत्रित करेंगे एवं व्यवस्था बनाये रखने में अायोजकों को सहयोग करेंगे. विभाग ने सभी कॉलेजों को नोडल पदाधिकारियों के नाम ई मेल से सूचित करने को कहा है.
विद्यार्थियों को रोजगार मेले में शामिल होकर लाभ लेना चाहिए. कॉलेज पूरा खर्च वहन करेगा. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि इसे गंभीरता से लेकर प्रचार प्रसार में जुट जायें. विद्यार्थियों से संपर्क कर रांची खेलगांव लाया जाये. राज्य में पहली बार इतने बड़े रोजगार मेले का आयोजन होने जा रही है. कॉलेजों को नोटिस बोर्ड पर कार्यक्रम पत्र में जारी करने को भी कहा गया है.
शंभु दयाल सिंह, को-ऑर्डिनेटर, रूषा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement