चाईबासा : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन हुआ. इसमें 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी. मुख्य समारोह पुलिस लाइन में होगा. एसपीजी मिशन बालिका विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी. विधि व्यवस्था बनाये रखने का कार्य अनुमंडल पदधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक करेंगे. 15 झांकियों की प्रदर्शनी होगी. इस दिन सुबह सात बजे से स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. दोपहर डेढ़ बजे से जिला प्रशासन एवं नागरिक एकदश के बीच स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा. शाम पांच बजे से मांगीलाल रुंगटा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा.
बेहतर परेड करने वाली तीन टुकड़ियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सीपी कश्यप ने की. मौके पर एडीसी जयकिशोर प्रसाद, डीइओ आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.