चाईबासा : कोल्हान विवि ने साइबर क्राइम के मामले को गंभीरता लेते हुए एफआइआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है. गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में कहा गया कि ऐसी घटना अपराध की श्रेणी में आती है तथा विवि ऐसे बदमाश लोगों के खिलाफ है. इस तरह विद्यार्थियों को भ्रमित किया गया है. ज्ञात हो कि बीटेक के पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में किसी ने छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कुलपति ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि पुलिस अब अपना कार्य करेगी. इसके अलावा बैठक में और भी मामले पर विचार-विमर्श हुआ. इसमें स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया. वहीं सप्लीमेंट्री परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह तक लेने की बात की गयी.
इस दौरान कई विद्यार्थियों ने पुनर्परीक्षा लेने और मूल्यांकन के आवेदन को बोर्ड ने खारिज कर दिया. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, मानविकी डीन डॉ एसपी मंडल, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा आदि मौजूद थे.
पांच को पीएचडी अवार्ड करने पर लगी मुहर : परीक्षा बोर्ड ने पांच शोधार्थियों राफिया बेगम, सरिता कुमारी, सरिता श्रीवास्तव, लता कुमारी व उदय प्रताप सिन्हा के शोध-पत्र पर मुहर लगा दी है.