सदर थाना में इंस्पेक्टर ने की क्राइम मीटिंग
Advertisement
गांवों में मुर्गापाड़ा और जुआ पर अंकुश लगायें थाना प्रभारी
सदर थाना में इंस्पेक्टर ने की क्राइम मीटिंग चाईबासा : सदर थाना परिसर में गुरुवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता सदर पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने की. श्री तिवारी ने दिसंबर में हुई अपराध की समीक्षा की. इस दौरान सदर अंचल के सभी थाना प्रभारियों ने दिसंबर माह […]
चाईबासा : सदर थाना परिसर में गुरुवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता सदर पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने की. श्री तिवारी ने दिसंबर में हुई अपराध की समीक्षा की. इस दौरान सदर अंचल के सभी थाना प्रभारियों ने दिसंबर माह की दर्ज अापराधिक व यूडी कांड की रिपोर्ट दी. श्री तिवारी ने लंबित मामलों को जल्द निबटाने और लूट, हत्या, चोरी, मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने, बैंक, स्कूल, बस स्टैंड आदि जगहों पर गश्ती बढ़ाने व बही खाता की रख-रखाव ठीक तरीके से रखने का निर्देश दिया. ग्रामीण स्तर पर होनेवाले मुर्गापाड़ा पर हब्बा-डब्बा का जुआ खेलाने व खेलने वालों पर विशेष ध्यान रखने को कहा.
बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी अखिल कुजूर, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह, मंझारी थाना प्रभारी विजय भूषण, तांतनगर ओपी प्रभारी बच्चन राम, आहतु थाना प्रभारी बनारसी राम, महिला थाना प्रभारी, एसटी-एससी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement