नोवामुंडी. ज्ञापन सौंप वापस हुए आंदोलनकारी
Advertisement
जीएम ऑफिस जा रहे विस्थापितों को सिक्यूरिटी गेट पर रोका गया
नोवामुंडी. ज्ञापन सौंप वापस हुए आंदोलनकारी नोवामुंडी : टाटा-स्टील की नोवामुंडी माइंस के विस्थापितों को मुआवजा व नौकरी तथा स्थानीय को रोजगार की मांग पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने दूसरे दिन भी नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने इसका नेतृत्व किया. तोड़ेतोपा मैदान से आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए जूलूस की शक्ल में […]
नोवामुंडी : टाटा-स्टील की नोवामुंडी माइंस के विस्थापितों को मुआवजा व नौकरी तथा स्थानीय को रोजगार की मांग पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने दूसरे दिन भी नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने इसका नेतृत्व किया. तोड़ेतोपा मैदान से आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए जूलूस की शक्ल में जीएम ऑफिस जा रहे आंदोलनकारियों को पावर हाउस सिक्यूरिटी गेट पर रोक दिया गया. आंदोलनकारी गेट पर मौजूद टिस्को अधिकारी को मांग-पत्र सौंप कर वापस लौटे.
सरकार को करोड़ों टैक्स देने वाला खनिज संपदा से परिपूर्ण सिंहभूम के आदिवासी बदहाल
मानसिंह तिरिया ने बताया कि खनिज-संपदा से परिपूर्ण प सिंहभूम जिला हर माह करोड़ों का टैक्स देने के बावजूद जमीन मालिक, मजदूर व बेरोजगार तबाह हैं. हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं का अभाव है. रोजी-रोटी को आदिवासी तरस रहे हैं. अगर ईमानदारी से टाटा कंपनी नोवामुंडी माइंस से सटे ईर्द-गिर्द सभी गांव को गोद ले लेती, तो आज यहां चारों ओर खुशहाली नजर आती. सीएसआर मद में अरबों खर्च दर्शाने के बावजूद एक गांव को भी आदर्श गांव में तब्दील नहीं किया जा सका.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल, जिला सचिव नरेश चंद्र सुंडी, विरसा तिरिया, मोहन तिरिया, मानी लागुरी, शंकर तिरिया, राजेश तिरिया, नरसिंह तिरिया, कड़िया उरांव, शिवचरण हांसदा, दुगी लागुरी, बुधनी चातर, विजय हांसदा, कुसनु तिरिया समेत आदि महिलाएं व पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement