11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्टरखोली रेलभूमि की 26 खाली झुग्गियां तोड़ी

जमीन वालों को मिल रहा मकान, बिना जमीन वालों के लिए प्रशासन उचित कदम उठाये लोको मस्जिद से पोर्टरखोली शिव मंदिर तक सड़कों से अवैध कब्जा हटाया गया पोर्टरखोली की अन्य जगहों से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका पलभर में पोर्टरखोली रेलभूमि की झुग्गियां मलबे का ढेर बन गयी प्रशासन ने रेल र्क्वाटरों की […]

जमीन वालों को मिल रहा मकान, बिना जमीन वालों के लिए प्रशासन उचित कदम उठाये

लोको मस्जिद से पोर्टरखोली शिव मंदिर तक सड़कों से अवैध कब्जा हटाया गया
पोर्टरखोली की अन्य जगहों से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका
पलभर में पोर्टरखोली रेलभूमि की झुग्गियां मलबे का ढेर बन गयी
प्रशासन ने रेल र्क्वाटरों की बैरिकेडिंग हटायी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में पोटरखोली रेलभूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिये मंगलवार को रेल प्रशासन ने कार्रवाई की. रेलवे व अनुमंडल प्रशासन ने खाली पड़ी 26 अवैध झुग्गियों को तीन पोकलेन से तोड़ दिया. सभी झुग्गियों में ताला जड़ा था. रेल अधिकारियों ने पहले झुग्गियों में किसी व्यक्ति के नहीं होने की पुष्टि की. इसके बाद पोकलेन से घरों को तोड़ा गया. पलभर में पोटरखोली रेलभूमि की झुग्गियां मलबे का ढेर बन गयी. झुग्गीवासी मलबे से अपने सामान सुरक्षित निकाल ले जाते रहे. इस दौरान र्क्वाटरों की बैरिकेडिंग हटायी गयी. वहीं लोको मस्जिद से पोटरखोली शिव मंदिर तक सड़कों से अवैध कब्जा हटाया गया. हालांकि पोटरखोली के अन्य जगहों से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका.
महिलाओं के आग्रह पर 31 जनवरी तक की मिली मोहलत : रेल प्रशासन ने ठंड को देखते हुए अतिक्रमणकारियों को 31 जनवरी तक खुद से जगह खाली करने की मोहलत दी. अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं के आग्रह पर मोहलत दी. महिलाओं ने प्रशासन से झोपड़ी हटाने के लिये एक साल का समय देने का आग्रह किया था. अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि 31 जनवरी तक रेलभूमि से अवैध कब्जा नहीं हटा तो, फरवरी में कभी भी झुग्गियों को तोड़ दिया जायेगा.
लौटने के वक्त खाली झोपड़ियां तोड़ने का हुआ निर्णय : नगर पर्षद अध्यक्ष केडी शाह ने कहा कि जमीन होने पर आवास की व्यवस्था हो रही है. जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाये. एसडीओ द्वारा मोहलत दिये जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई थम गयी. पुलिस टीम ने रेलभूमि में खाली पड़ी झुग्गियां तोड़ने का निर्णय लिया. खाली झुग्गियों को तोड़ दिया. इनमें दो झुग्गियों का समान को हटाकर तोड़ दिया. इससे लोगों में रोष देखा गया.
छावनी में तब्दील रही पोर्टरखोली
रेलवे व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का अतिक्रमणकारियों ने विरोध नहीं किया. सुबह साढ़े नौ बजे रेलवे व अनुमंडल पुलिस टीम व अनुमंडल पदाधिकारी की टीम पोटरखोली पहुंची. इसके बाद पोटरखोली पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
अतिक्रमण हटाने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, एसडीपीओ सकलदेव राम, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, रेलवे की ओर से डीईएन (मुख्यालय) केसी गुप्ता, एईएन बीबी साहु, आईओडब्ल्यू डीएस राउत, एसएसई एसके सिंह, आरपीएफ एएससी संजय भगत, आरपीएफ ओसी एमके साहु समेत अन्य कई अफसर मौजूद थे. करीब डेढ़ सौ जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें