21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की जमीन पर भाजपा की नजर : डॉ अजय

चाईबासा : झारखंड में भाजपा की नजर आदिवासियों की जमीन पर है. जमीन हड़पने के लिए खेतों पर पेड़ लगाये जा रहे हैं. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को चाईबासा में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में प्रधानमंत्री ने देश की जनता को […]

चाईबासा : झारखंड में भाजपा की नजर आदिवासियों की जमीन पर है. जमीन हड़पने के लिए खेतों पर पेड़ लगाये जा रहे हैं. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को चाईबासा में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में प्रधानमंत्री ने देश की जनता को ठगा है.

यहां की भोली-भाली आदिवासियों की जमीन को हड़पकर पूंजीपतियों के हाथों बेचने पर सरकार तूली है. आदिवासियों को अपने हक-अधिकार व जल, जंगल और जमीन बचाने की लड़ाई लड़नी होगी. कांग्रेस गरीबों की पार्टी है. गरीबों की समस्या भली-भांति समझती है. आदिवासी के हक और अधिकार के लिए कांग्रेस आगे आयेगी. समाज में एकजुटता लाना है. वर्ष 2019 में मोदी को राज्य व देश से वापस भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से लोगों में खुशी है.

राज्य की 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
डॉ अजय कुमार ने कहा कि आनेवाले चुनाव में कांग्रेस राज्य के सभी 81 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. जनता का शोषण हो रहा है. भाजपा गंदी राजनीति करती है. गरीबों का पैसा निकलने में मास्टर है. मनरेगा, राशन कार्ड आदि में फर्जीवाड़ा हुआ है. चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. हमारा काम जनता को जागरूक करना और उनकी समस्याओं पर आंदोलन करना है.
डॉ अजय ने बागुन सुंबरूई के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को वयोवृद्ध सह पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई से गुटुसाई स्थित आवास पर मुलाकात की. उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. श्री सुंबरूई ने डॉ अजय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. लंबी राजनीति करने का आशीर्वाद दिया. डॉ अजय उनके आवास पर लगभग पौने एक घंटे तक रहे. श्री सुंबरूई ने कहा कि कांग्रेस विषम परिस्थिति से गुजर रही है. डॉ अजय के प्रदेश बनने से कांग्रेस मजबूत होगी. हम मिलजुल कर पार्टी को आगे बढ़ायेंगे. कांग्रेस में ऐसे ही युवा नेताओं की जरूरत है. मौके पर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, हिटलर सुंबरूई, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार रजक, जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकुसमेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.
डॉ अजय ने बागुन सुंबरूई के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सोमवार को वयोवृद्ध सह पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई से गुटुसाई स्थित आवास पर मुलाकात की. उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. श्री सुंबरूई ने डॉ अजय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. लंबी राजनीति करने का आशीर्वाद दिया. डॉ अजय उनके आवास पर लगभग पौने एक घंटे तक रहे. श्री सुंबरूई ने कहा कि कांग्रेस विषम परिस्थिति से गुजर रही है. डॉ अजय के प्रदेश बनने से कांग्रेस मजबूत होगी. हम मिलजुल कर पार्टी को आगे बढ़ायेंगे. कांग्रेस में ऐसे ही युवा नेताओं की जरूरत है. मौके पर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु, हिटलर सुंबरूई, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार रजक, जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकुसमेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.
डॉ अजय कुमार का राजनगर में स्वागत
राजनगर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो व भारत कुम्हार के नेतृत्व में स्वागत किया गया. डॉ अजय ने रामदु हांसदा, पं रघुनाथ मुर्मू, सिदो कान्हू व सहदेव महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ अजय कुमार को तीर-धनुष व आदिवासी पारंपरिक वस्त्र से किया सम्मानित : डॉ अजय का कालीपद सोरेन ने आदिवासी पारंपरिक वस्त्र व तीर धनुष देकर सम्मानित किया. इसके बाद डॉ अजय ने राजनगर के महाकाल बाबा मंदिर में माथा टेका. इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर हांसदा, जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी, कालीपद सोरेन, लालटू महतो, विशु हेम्ब्रम, भारत कुम्हार, महेंद्र नाथ मुर्मू, रासराज महतो, जीत मोहन मुर्मू, पप्पू राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें