18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों पर वाणिज्य लिपिकों की जल्द पोस्टिंग की जायेगी

चक्रधरपुर : रेल गाड़ियों के परिचालन के अलावा अत्याधिक वाणिज्य भार वाले स्टेशनों पर बुकिंग व वाणिज्य लिपिकों की पोस्टिंग होगी. इसके लिए रेल प्रशासन ने अत्यधिक भार वाले स्टेशनों को चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है. मालूम हो कि रेल मंडल के अधिकांश स्टेशनों पर परिचालन कर्मी व एएसएम भी वाणिज्य कार्य […]

चक्रधरपुर : रेल गाड़ियों के परिचालन के अलावा अत्याधिक वाणिज्य भार वाले स्टेशनों पर बुकिंग व वाणिज्य लिपिकों की पोस्टिंग होगी. इसके लिए रेल प्रशासन ने अत्यधिक भार वाले स्टेशनों को चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया है. मालूम हो कि रेल मंडल के अधिकांश स्टेशनों पर परिचालन कर्मी व एएसएम भी वाणिज्य कार्य (टिकट बिक्री) करते हैं.

वहीं एएसएम पर अत्यधिक टिकट बिक्री करने का दबाव रहता है. डीआरएम छत्रसाल सिंह ने सभी रेलवे स्टेशनों पर आंकलन कर बुकिंग व वाणिज्य लिपिकाें की पोस्टिंग करने का आदेश दिया. जबकि ओबीसी संगठन ने डीआरएम से तत्काल बुकिंग व वाणिज्य लिपिक का पोस्टिंग करने की अपील की है. 31 मार्च तक सभी बकाया भत्तों का भुगतान होगा : 31 मार्च 2018 तक चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी रेलकर्मियों का विभिन्न बकाया भत्ता (टीएम, ओटी व शैक्षणिक) व एमएसीपी का भुगतान कर दिया जायेगा. विभागीय स्तर पर अलग से कर्मचारियों की नियुक्त की गयी है. रेलवे रनिंग स्टाफ को साइडिंग भत्ता देने की प्रक्रिया जोरों पर है. डीआरएम छत्रसाल सिंह ने रनिंग स्टाफ को साइडिंग अलाउंस व 120 किमी न्यूनतम माइलेज का भुगतान करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें