18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान काट रहे किसान को हाथियों ने कुचला, मौत

चैनपुर. वन क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में हाथियों का उत्पात विधायक शशिभूषण सामाड 10 हजार एवं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये का किया सहयोग सीअो की ओर से मिलेगी 20 हजार पारिवारिक लाभ योजना राशि चैनपुर के रहने वाले थे अनिरुद्ध कुंभकार चक्रधरपुर : प्रखंड के केरा वनक्षेत्र […]

चैनपुर. वन क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में हाथियों का उत्पात

विधायक शशिभूषण सामाड 10 हजार एवं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये का किया सहयोग
सीअो की ओर से मिलेगी 20 हजार पारिवारिक लाभ योजना राशि
चैनपुर के रहने वाले थे अनिरुद्ध कुंभकार
चक्रधरपुर : प्रखंड के केरा वनक्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में हाथियों के झुंड ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी अनुसार हाथियों का दो अलग-अलग झुंड तड़के गांव में घुसा और वनक्षेत्र के दर्जन भर गांवों में उत्पात मचाने लगे. इसी बीच झुंड चैनपुर पंचायत के चैनपुर गांव सुबह सात बजे पहुंचा. इस पर ग्रामीण हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास करने लगे, तभी हाथियों के रास्ते में खेत में धान काट रहे अनिरुद्ध कुंभकार (50) पड़ गये.
इस पर अनिरुद्ध ने खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को आवाज लगायी. इतने में झुंड का एक हाथी अनिरुद्ध की अोर बढ़ा. इस पर भागने के क्रम में अनिरुद्ध गिर पड़ा. इस पर झुंड ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसे कुचल दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद झुंड जंगल की ओर लौट गया. घटना की सूचना पर विधायक शशिभूषण समाड, सीओ अमर जॉन आईंद, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, रेंजर विनय कुमार, आजसू नेता रामलाल मुंडा समेत पुलिस मौके पहुंची.
मौके पर रेंजर विनय कुमार ने तत्काल दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये दिये. सीओ अमर जॉन आईंद ने पारिवारिक लाभ के लिए प्रमाण पत्र बनाने एवं लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने का अाश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमॉर्टम बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया है.
खेती कर घर चलाते थे अनिरूद्ध
मृतक पत्नी अवंती देवी ने बताया कि घर में कमाने वाले अनिरुद्ध ही थे. खेती से ही परिवार चलाता था. चार बच्चों में बड़ा बेटा प्रदुम्न कुंभकार (19), बेटी प्रियांका (15), बेटा हरिदुम्न (11), बेटी होलिका 9 वर्ष की है. जबिक मृतक अनिरुद्ध का छोटा भाई कृष्णा कुंभकार दिव्यांग है.
पारिया रेलवे फाटक होते हुए गांव में घुसे थे हाथी : ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे पारिया रेलवे फाटक होते हुए 13 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया. इसके बाद खेतों में लगे धान की फसल को रौंदा और खेत में धान काट रहे अनिरुद्ध कुंभकार को कुचल कर मार डाला. इसके बाद झुंड सरगीडीह, जानुमपी, पारिया, एदेलबेड़ा, पंसुवां होते हुए जंगल की और भाग गया. झुंड में 10 बड़े व तीन बच्चे हाथी शामिल हैं.
क्षतिपूर्ति के रूप में वन विभाग से 4 लाख रुपये मिलेगा मुआवजा
विधायक ने दी सहयोग राशि
विधायक शशिभूषण समाड व पंचायत समिति सदस्य रिता सुंब्ररूई ने मृतक के परिजनों से मिले और मृतक की पत्नी अवंती देवी को दस हजार रुपये दिए. साथ ही मृतक के परिजनों को वन विभाग से क्षतिपूर्ति लाभ के तहत पांच लाख रुपये, मृतक की पत्नी को पेंशन, पीएम आवास समेत अन्य लाभ देने का भरोसा दिलाया. मौके पर त्रिनाथ महतो, संदीप केरकेट्टा, रघुनाथ महतो, पंसस श्रीमती नायक, पूर्व मुखिया लक्ष्मी नायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें