ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन बनाने का किया विरोध
Advertisement
बाइपी में सब-स्टेशन के लिए जमीन मापी करने गयी सीओ को रोका
ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन बनाने का किया विरोध महिलाओं ने कहा, पहले हमारा मकान बनाया जाये फिर सब-स्टेशन बनायें जगन्नाथपुर : कासिरा-जलडीहा के समीप बाइपी में पावर सब-स्टेशन बनने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. चयन स्थल पर सब-स्टेशन निर्माण शुरू करने के लिए मंगलवार को अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर व बिजली विभाग […]
महिलाओं ने कहा, पहले हमारा मकान बनाया जाये फिर सब-स्टेशन बनायें
जगन्नाथपुर : कासिरा-जलडीहा के समीप बाइपी में पावर सब-स्टेशन बनने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. चयन स्थल पर सब-स्टेशन निर्माण शुरू करने के लिए मंगलवार को अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर व बिजली विभाग नोवामुंडी के एसडीओ संदीप कुमार मापी करने पहुंचे. कुछ महिलाओं ने मापी का विरोध किया. महिलाओं ने कहा पहले हम लोगों का मकान बनाया जाये. इसके बाद कार्य करने देंगे. अगर सब स्टेशन बन जायेगा, तो हमारी गाय-बकरियां कहां चरेंगी. दूसरी ओर सीओ ने विभाग के एसडीओ को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है.
सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई : सीओ : सीओ तृप्ति विजया कुजूर ने कहा सब-स्टेशन सरकारी जमीन में बन रहा है. इसके बनने से कई क्षेत्र को बिजली मिलेगी. उन्होंने विभाग को कार्य करने का आदेश दिया है. इसका विरोध करते पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत कानूनी कार्रवाई होगी.
सीओ ने बिजली एसडीओ को कार्य शुरू करने का आदेश दिया
ग्रामीणों की सहमति के बिना नहीं होने देंगे निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि सब स्टेशन के लिए चयनित जमीन के आसपास कई लोगों की जमीन है. रैयत को बिना जानकारी निर्माण कैसे हो सकता है. बाइपी चयन स्थल जिसका मौजा कासिरा थाना 523, खाता संख्या 3 व रकवा 2 एकड़ 50 डिसमिल है. वह जमीन रतन हो, गुरा हो, रान्दोह हो के नाम से है. जमीन का किसी के साथ लेन-देन नहीं हुआ है. अचानक कुछ लोग आए जमीन पर काम करने लगे. विरोध करने पर चले गये थे. इस संबंध में चयन स्थल पर ग्रामीणों के साथ बैठक हुई थी. इसमें निर्णय लिया गया कि बिना ग्रामीणों की सहमति के सब-स्टेशन का निर्माण नहीं होगा. कुछ जमीन सरकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement