चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत उलीडीह गांव में घर के अंदर लकड़ी का चूल्हा में आग ताप रही महिला साड़ी में आग पकड़ने से बुरी तरह झुलस गयी. गंभीर हालत में इंदिरावती मुंडा (26) को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंदरावती ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे घर के अंदर लकड़ी का चूल्हा जलाकर आग ताप रही थी.
उसके गोद में डेढ़ साल का बच्चा था. उसके पैर की ओर से साड़ी में आग पकड़ लिया. उसने गोद में लिये बेटा को जमीन पर पटक दिया. वह चिल्लाते हुए घर से दौड़कर बाहर निकली. हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग दौड़कर आये और पानी डालकर उसके कपड़े में लगी आग को बुझाया. इस दौरान उसके दोनों पैर, जांघ, कमर व छाती झुलस गया था. उसका डेढ़ साल का बच्चा बाल-बाल बच गया.