चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम की स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को महानंदी कोल्ड फील्ड की सरडेगा साइडिंग से 10 किलोमीटर पहले ग्रामीणों ने रोक दिया. रेल जीएम एसएन अग्रवाल मंगलवार को चक्रधरपुर मंडल की रेल लाइन और लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से गुजर रहे थे. उसी दौरान स्थानीय ग्रामीण रेल लाइन के बीचोबीच लेट गये और नारेबाजी करने लगे. एक घंटे तक रेल जीएम की स्पेशल ट्रेन रूकी रही. ग्रामीणों का कहना था कि सरडेगा साइडिंग तक रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे और कंपनी ने स्थानीय ग्रामीणों का जमीन लिया,लेकिन अब तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है.
आक्रोशित ग्रामीणों को रेल अधिकारियों, आरपीएफ ने समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया. तब जाकर जीएम झारसुगुड़ा स्टेशन से 53 किलोमीटर दूर स्थित महानंदी कोल्ड फील्ड की सरडेगा साइडिंग का निरीक्षण किया. झारसुगुड़ा से सरडेगा साइडिंग के बीच 53 किलोमीटर की नयी रेल लाइन बिछाई गयी है. निरीक्षण के दौरान जीएम ने लाइन बिछाने का कार्य, सिग्नल, आरआरआइ केबिन आदि कार्य को पांच से छह महीनों के बीच समाप्त करने का निदेश दिया. जीएम ने महानदी कोल्ड फील्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत की. दोपहर तीन बजे जीएम झारसुगुड़ा स्टेशन से हावड़ा के लिए कर रवाना हो गये.